• img-fluid

    गायों के गले लाल रेडियम, ताकि रात के अंधेरे में न हों दुर्घटनाएं; शुरू किया गया अभियान

  • August 14, 2024

    भोपाल। जमीयत उलेमा मप्र के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि इस स्थिति को टालने के लिए जमीयत कार्यकर्ताओं ने एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत सड़कों, रोड़ किनारे और यहां वहां आवारा एवं लावारिस घूमते पाए जाने वाले गौवंश के गले में लाल रेडियम लगाया जा रहा है। हाजी हारून ने कहा कि इसका मकसद यह है कि रात के अंधेरे में वाहनों की चपेट में आने से गौवंश को बचाया जा सके।


    उन्होंने कहा कि रात के समय गौवंश के गले में पड़े रेडियम लगे हुए बैंड पर वाहनों की लाइट पड़ने से चालक सतर्क हो जाएंगे, जिससे दुर्घटना टाली जा सकती है। हाजी हारून ने कहा कि जमीयत के इस अभियान को सरकार को प्रदेश भर में चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकारी अभियान को आगे बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा सकता है।

    Share:

    इंदौर के सारे ट्रेवल्स सालों से बिना लाइसेंस दौड़ा रहे बसें

    Wed Aug 14 , 2024
    वाह री पुलिस… छोटे-छोटे वाहन चालकों के 24 घंटे बनाते रहते हैं चालान… और शहर बिगाडऩे वाले सौदेबाजों को छूट…. इंदौर। विकाससिंह राठौर। इंदौर शहर के ट्रैफिक (Traffic) को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन (Administration) द्वारा निजी ट्रेवल्स (Private Travels) को शहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके लिए 6 ट्रेवल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved