650 अवैध निर्माण पाए गए थे, 400 से ज्यादा हिस्सों में निशान लगाने की कार्रवाई पूरी, कल भी दिनभर चली मुहिम
इंदौर। बायपास (Bypass) के किनारों पर होटल, ढाबे व अन्य निर्माणों की नपती एवं सर्वे के बाद निगम ने 650 से ज्यादा होटल, ढाबे व अन्य निर्माण ऐसे पाए थे, जो अवैध रूप से बना लिए गए थे। अब इनमें से 400 स्थानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं और चेतावनी दी गई है कि लोग अपने स्तर पर खुद अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा निगम मुहिम चलाकर ऐसे निर्माण ध्वस्त कर देगा।
कुछ दिन पहले नगर निगम (municipal Corporation) कमिश्नर प्रतिभा पाल ( commissioner Pratibha Pal) ने निगम के अधिकारियों के साथ बायपास (Bypass) के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बायपास (Bypass) के दोनों ओर की लेन में सर्विस रोड से लगाकर कंट्रोल एरिया (control area) में बनाए गए ढाबे, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, मैरिज गार्डन और अन्य निर्माणों की नपती कर अवैध निर्माणों का पता लगाएं। इसके बाद अधिकारियों ने सर्वे किया तो अलग-अलग हिस्सों में 650 से ज्यादा अवैध निर्माण पाए गए थे। इस मामले में अपर आयुक्त संदीप सोनी ( Sandeep Soni) को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते निशान लगाने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। अब तक विभिन्न स्थानों पर 400 से ज्यादा संस्थानों पर निशान लगाए जा चुके हैं। साथ ही भवन स्वामियों को चेतावनी भी दी गई है कि खुद अवैध निर्माण हटा लें।
तेजाजी नगर से टुर्बा कालेज तक भी लगे निशान
नगर निगम (municipal Corporation) अधिकारियों की टीमें कर्मचारियों को साथ लेकर पिछले दो दिनों से तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) से लेकर टुर्बा कालेज तक के हिस्से में निशान लगाने की मशक्कत में जुटी रहीं। उक्त क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर सडक़ किनारे कहीं ढाबे तो कहीं दुकानें बनाकर व्यापार-व्यवसाय किया जा रहा है।
निपानिया से राऊ तक मुहिम
बायपास (Bypass) के कुल हिस्से में 650 से ज्यादा बाधक निर्माण और ढाबे-होटल के हिस्से चपेट में आ रहे हैं, जिनके लिए निशान लगाने की कार्रवाई जारी है। निपानिया (Nipania) से लेकर राऊ सर्कल (Rau circle ) तक निशान लगाने का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved