नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59.14 अंक नीचे 38310.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी नीचे 7.95 अंकों की गिरावट के साथ 11300.45 के स्तर पर बंद हुआ.
तेजी के साथ कारोबारी दिन का अंत करने वाले शेयरों की बात करें तो आज टाटा मोटर्स, एल एंड टी, हिंडाल्को, टाइटन, इंफ्राटेल, अडाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, आईओसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि दूसरे तरफ वहीं सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, गेल, पावर ग्रिज, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर गिरावट के साथ बंद हुए. (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved