Red Magic 6R स्मार्टफोन Red Magic 6 सीरीज़ का लेटेस्ट किफायती गेमिंग स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। बता दें, इस सीरीज़ में Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें मार्च महीने ही लॉन्च किया गया था। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही इस सीरीज़ का नया सस्ता गेमिंग फोन Red Magic 6R के रूप में फैन्स के लिए लेकर आने वाली है। हाल ही में यह फोन कथित रूप से फुल स्पेसिफिकेशन के साथ TENAA साइट पर लिस्ट हुआ था, वहीं अब यह फोन 3C वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Red Magic 6R स्मार्टफोन 3C साइट पर लिस्ट देखा गया है, जहां से खुलासा होता है कि इस फोन में 55 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा। साथ ही यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन से इसकी तुलना करें, तो कंपनी ने मैजिक 6 में 5,050 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था, जबकि प्रो वेरिएंट थोड़ी कम 4,500एमएएच की बैटरी के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved