• img-fluid

    Red Magic 6R फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च

  • May 13, 2021

    Red Magic 6R स्मार्टफोन Red Magic 6 सीरीज़ का लेटेस्ट किफायती गेमिंग स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। बता दें, इस सीरीज़ में Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें मार्च महीने ही लॉन्च किया गया था। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही इस सीरीज़ का नया सस्ता गेमिंग फोन Red Magic 6R के रूप में फैन्स के लिए लेकर आने वाली है। हाल ही में यह फोन कथित रूप से फुल स्पेसिफिकेशन के साथ TENAA साइट पर लिस्ट हुआ था, वहीं अब यह फोन 3C वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

    Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Red Magic 6R स्मार्टफोन 3C साइट पर लिस्ट देखा गया है, जहां से खुलासा होता है कि इस फोन में 55 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा। साथ ही यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन से इसकी तुलना करें, तो कंपनी ने मैजिक 6 में 5,050 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था, जबकि प्रो वेरिएंट थोड़ी कम 4,500एमएएच की बैटरी के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला था।



    आपको बता दें, इसी पब्लिकेशन द्वारा इससे पहले Red Magic 6R फोन की TENAA लिस्टिंग की जानकारी दी गई थी, जिसके अनुसार फोन वेबसाइट पर मॉडल नंबर NX666J के साथ लिस्ट है और इसमें ज्यादातर स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 6.67 इंच फुल एचडी+ ओलेड स्क्रीन से लैस होगा। इसके अलावा, फोन कथित रूप से स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक रैम और 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 163.03 x 75.34 x 8.20mm और भार 186.4 ग्राम होगा।

    Share:

    Honor 50 सीरीज जल्‍द दे सकती है दस्‍तक, नया रेंडर्स हुआ ऑनलाइन लीक

    Thu May 13 , 2021
    Honor 50 सीरीज़ के स्मार्टफोन एक अनोखे डुअल रिंग कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन के साथ दस्तक दे सकते हैं, जिसका इशारा पुरानी लीक्स में भी मिल चुका है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में हॉनर 50 का नया रेंडरस ऑनलाइन लीक (Leaked online) हुआ है, जिसमें फोन का फुल बैक पैनल देखा जा सकता है। बता दें, पिछली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved