• img-fluid

    लाल लाइन बताएगी कोरोना पॉजिटिव, आज से रैपिड टेस्टिंग भी

  • August 18, 2020


    89 दलों को दी ट्रेनिंग, आज बांटी किट, रोजाना 1200 से ज्यादा होंगे टेस्ट
    इंदौर। एक तरफ शहर में एंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए सीरो सर्वे करवाया जा रहा है और रोजाना 2 से 3 हजार सैम्पल कोविड टेस्ट के लिए भी लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज से रैपिड टेस्टिंग की एक और अभिनव पहल शुरू की जा रही है। 89 दलों को कल कलेक्टर की मौजूदगी में ट्रेनिंग दी गई और आज सुबह किट उपलब्ध करवाई गई। ये दल रोजाना 1200 से ज्यादा रैपिड टेस्ट करेगा। 30 मिनट में इसके परिणाम मिल जाएंगे। अगर टेस्टिंग स्लाइड में लाल लाइन नजर आती है तो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होगी और हलकी गुलाबी होने पर ए सिम्टोमेटिक का पता चलेगा और टेस्ट लाइन नहीं है तो इसका मतलब रिपोर्ट नेगेटिव है।
    इस तरह के एंटीजन टेस्ट दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, ताकि जल्द ही रिजल्ट हासिल किए जा सकें। हालांकि दुनियाभर में कोरोना टेस्टिंग की सबसे प्रामाणिक जांच आरटीपीसीआर ही मानी गई है। वहीं कई दवा कम्पनियों ने इस तरह की टेस्टिंग किट भी निकाली है। भोपाल से साढ़े 12 हजार रैपिड एंटीजन किट इंदौर जिले को प्राप्त हुई हैं, क्योंकि यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अब आज से यह एंटीजन टेस्ट भी शुरू होगा, जिसके लिए 89 दल बनाए गए हैं, जिन्हें कल रवीन्द्र नाट्यगृह में ट्रेनिंग भी दी गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए। सभी एडीएम और एसडीएम भी इस दिशा में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करें। प्रति दिन इस प्रक्रिया से 1200 से 1300 जांच की जाए। जांच के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजें। जानकारी संकलित करने के लिए डॉ. राहुल श्रीवास्तव को जवाबदारी सौंपी गई है। बताया गया कि इस जांच के लिए सभी दल के पास किट रहेगी। दल के सदस्य सैम्पल लेंगे। तुरंत किट में लगाकर उसकी विधिवत जांच करेंगे। जांच का परिणाम 15 से 30 मिनट के भीतर मौके पर ही प्राप्त हो जाएगा। मनीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए उनका तुरंत उपचार प्रारंभ करवाया जाए। ऐसे मरीज, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे और रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनकी जांच अन्य माध्यम से कराई जाए। दलों को एंटीजन टेस्ट के लिए किट का उपयोग, सैम्पल लेने के तरीके, जांच के तरीके आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि 18 अगस्त से सभी दलों को किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। जांच के लिए 89 दल बनाए गए हंै। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण आरआरटी के 25 दल शहरी व ग्रामीण फीवर क्लिनिक के 44 सैम्पलिंग दल, ग्रामीण रेंडम सैम्पलिंग के 9 दल शामिल हैं। इसके अलावा सभी एसडीएम के पास एक-एक दल इस जांच के लिए रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी तीन दल रहेंगे। इसमें नोजल स्वाब लेकर टेस्टिंग की जाती है, जिसमें कंट्रोल व टेस्ट लाइनों के संक्रमण की स्थिति पता चलती है।
    अब 10 दिन में पूरी होगी एंटीबॉडी सैम्पलिंग
    शहर के 85 वार्डों में एंटीबॉडी टेस्ट के लिए सीरो सर्वे भी करवाया जा रहा है। शुरुआत के दो-तीन दिन लोगों ने डर के मारे सैम्पल नहीं दिए, जिसके चलते रोजाना लगभग 800 सैम्पल लेने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका और अब 7 दिन के बजाय 3 दिन बढ़ाते हुए 10 दिन में इस सर्वे को पूरा किया जाएगा। कल तक 4722 सैम्पल एकत्रित किए जा चुके थे। इनमें 24 घंटे में लिए गए 779 सैम्पल भी शामिल हैं, जिनमें 260 पुरुष, 299 महिलाओं और 220 बच्चों के सैम्पल लिए गए। कुल 7 हजार सैम्पल इस सर्वे के दौरान एकत्रित करना हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशन में ही 85 वार्डों में 170 जांच दल में शामिल लोग इस सर्वे को कर रहे हैं। संभागायुक्त और कलेक्टर की अपील के बाद अब लोग सैम्पल देने को तैयार होने लगे हैं।

    Share:

    आज 8 नए इलाकों में आए 15 पॉजिटिव सर्वाधिक बेटमा के वार्ड 13 में

    Tue Aug 18 , 2020
    इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 8 नए इलाकों में कुल 13 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिनमें सर्वाधिक बेटमा के वार्ड 13 में 6 पेशेंट मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved