इंदौर। शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए आज रेसीडेंसी कोठी में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, समिति के सदस्य डॉ निशांत खरे सहित पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे। बैठक में समिति की ओर से जिला प्रशासन से शहर में बढ़ रहे मरीजों को लेकर चर्चा की गई, जिस पर तय हुआ कि जो मरीज बढ़ रहे हैं उनके लिए रेड जोन वाले और हॉस्पिटल चिन्हित किये जाए, क्योंकि अब बेड की संख्या पर्याप्त नहीं हो रही है। इसके साथ-साथ अब जो नई गाइडलाइन आई है, जिसमें 3 दिन में बिना लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करना है, उनके लिए भी कोविड-19 केयर सेंटर बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। उसको लेकर भी प्रशासन अब नए कोविड केयर सेंटर बनाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाने का निर्णय हुआ है। बैठक के बाद अब इस संबंध में जिला प्रशासन जल्द ही आदेश जारी करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved