img-fluid

बार्सिलोना-रियाल मुकाबले के लिए Red Fort में बिछा Red carpet

October 23, 2020


नई दिल्ली। लंबे समय से इंतजार किए जा रहे साल के वैश्विक प्रीमियर एलक्लासिको का स्वागत करने के लिए ला लीगा ने दिल्ली के लाल किले सहित दुनियाभर में सात प्रतिष्ठित जगहों पर एलक्लासिको के लिए रेड कारपेट बिछाया है। शनिवार को एफसी बार्सिलोना बनाम रियाल मैड्रिड के बीच होने वाले विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े मैच का जश्न मनाने के लिए यह कवायद की गई है। भारत को उसके विरासत स्थल और संपूर्ण विश्व में पहचाने जाने वाली जगह के तहत चुना गया है। इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा। ला लीगा में एफसी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड 181वीं बार एक दूसरे से भिडेंगे और विशेष ला लीगा ‘रेड कारपेट’ इंस्टॉलेशंस एलक्लासिको देखने के लिए दुनिया को दिए गए आमंत्रण का प्रतीक है। एलक्लासिको को विश्व फुटबॉल में सबसे बड़ी और तीव्र प्रतिस्पर्धा के रूप में जाना जाता है। सात रेड कारपेट की जगहों को सावधानीपूर्वक उनकी प्रतिष्ठा और मनोरंजन दोनों के लिए चुना गया है। आकर्षक एलक्लासिको रेड कारपेट की प्रतिष्ठित जगहों में छह महाद्वीपों के सात शहर शामिल हैं: सिडनी ओपेरा हाउस- सिडनी (आॅस्ट्रेलिया), लाल किला- दिल्ली (भारत), नवरूस पैलेस-दुशान्बे (तजाकिस्तान), टॉवर ब्रिज- लंदन (यूनाइटेड किंगडम), प्लेस दू सोवेनेर अफ्रिकेन-डाकर (सेनेगल), हडसन यॉर्ड्स पर द वैसल-न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) और टॉरे देल रिलोज- कारतागेना देस इंडियास (कोलंबिया)।

सारी दुनिया में है बड़ी प्रतिस्पर्धा
ला लीगा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जोस एंटोनियो कचाजा ने कहा, क्लबों के बीच की आक्रामक प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ एलक्लासिको न सिर्फ ला लीगा में बल्कि सारी दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है और बेशक इसके साथ इसका महान इतिहास भी जुड़ा है। भारत में लाल किले जैसी एतिहासिक जगह पर रेड कारपेट को बिछाते हुए हमें खुशी हो रही है जो इस मैच और ला लीगा के रोमांच, मनोरंजन, ग्लैमर और वैश्विक पहुंच को जीवंत करेगा। बार्सिलोना बनाम रियाल मैड्रिड हमेशा ही एक अविश्वसनीय शो होता है और सारी दुनिया इसे देखती है। हमें पक्का भरोसा है कि यह संस्करण भी अलग नहीं होगा।

Share:

इन चीजों से भी हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, जानियें उपाय

Fri Oct 23 , 2020
दोस्‍तो कोरोना महामारी से आज सारा विश्‍व लड़ रहा है और हमारे भारत में भी कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है इसकी अभी तक कोई वैक्‍सीन नही बन पाई है, इसलिए हम सभी को जागरूक और सावधानी की आवश्‍यकता है । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा कह पाना भी पूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved