इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के आसमान पर सुबह से छाए बादल दोपहर से बूंदें बरसा रहे हैं। मौसम विभाग (weather department) ने दो दिन पहले ही इंदौर में आज बारिश (rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन पिछले कुछ घंटे से हो रही बारिश के बीच विभाग ने अब रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया है। मौसम केंद्र भोपाल में इंदौर के साथ ही धार, खरगोन, रतलाम, बड़वानी और उज्जैन में भी अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।
तेज बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने इंदौर सहित उक्त जिलों में गरज बरस के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक भी इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण उस ओर से आ रही नमी भरी हवाओं के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा इस दौरान प्रदेश में ठंड का असर भी बढ़ता नजर आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved