फिर दो की हुई मृत्यु… अब तक ….मौतें
इंदौर। शहर में कोरोना का संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या घट रही है। लगातार दूसरे दिन डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई।
कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में लोगों का भर्ती होने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो रहे है। जिले में जितने लोग संक्रमित हो रहे है, उससे आधे भी डिस्चार्ज नहीं हो रहे है। कल कुल 737 लोग संक्रमित हुए तो 301 लोग ही विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। संक्रमित होने वाले वाले ज्यादातर लोग ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ज्यादा दिनों तक अस्पतालों में रखना पड़ रहा है। कई लोगों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है। जिससे बेड नहीं मिल पा रहे है। कल इस माहमारी से 2 लोगों की मृत्यु हुई। अब तक कुल 971 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके है। कल सैंपलिंग का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा और कुल 4727 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें से 7 रिपीट पॉजिटिव आए और 12 के सैंपल खारिज हो गए। अब तक जिले में कुल 9 लाख 45012 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 72436 लोग पॉजिटिव आए है। जिले में विभिन्न अस्पतालों व घरों में 5209 लोग उपचाररत् है।
जिले के कई क्षेत्रों में फैल रहा संक्रमण
जिले के कई ऐसे क्षेत्र भी चपेट में आ रहे है, जो शहर के काफी दूर है। कई ग्रामीण क्षेत्र भी अब चपेट में आ रहे है। कल ही जिले के मानपुर क्षेत्र से भी दर्जन भर से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले है। वहीं उज्जैनी में भी संक्रमित मिलने से कोरोना का संक्रमण छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच गया है। वहीं शहर के बड़े क्षेत्रों में भी लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे है। शहर में विजय नगर, सुखलिया, राजेंद्र नगर, महालक्ष्मी नगर, सुदामा नगर, सिलीकॉन सिटी, गुमाश्ता नगर, खातीवाला टैंक, तिलक नगर, हॉट स्पॉट बन चुके है। कई क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा मरीज मिल रहे है, फिर भी इन क्षेत्रों के लोग लापरवाही कर रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved