इन्दौर। कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर घटने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके चलते इन्दौर सहित प्रदेश के रिकवरी रेट 91 फीसदी तक पहुंच गया है। इन्दौर में ही अब उपचाररत मरीजों कीसंख्या 9684 बची है, जो अस्पतालों और होम आइसोलेशन में है, वहीं 9602 सैम्पलों की जांच में 829 नए कोरोना मरीज ही मिले। यानी संक्रमण दर भी 8-9 प्रतिशत तक आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दावा किया कि 31 मई तक प्रदेश को कोरोनामुक्त (Corona Free) करना है, ताकि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सके। मोबाइल टेस्टिंग (Mobile Testing) की व्यवस्था भी जिलों में करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर इन्दौर सहित प्रदेश में संक्रमण की दर कम हो रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। यानी रिकवरी रेट 90 से 91 फीसदी तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने भी कल वीडियो कांफ्रेंस के जिरए समीक्षा की। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) घोषित कर सघन मानीटरिंग सुनिश्चित करने के साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। जिस तरह से कुछ जिलों में मोबाइल टेस्टिंग (Mobile Testing) का प्रयोग किया गया, उसी तरह से अन्य जिलों में भी इसे किया जा सकता है। 24 मई तक किल कोरोना का तीसरे चरण का अभियान भी पूरा हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved