img-fluid

कोरोना वायरस: रिकवरी रेट 98 फीसदी हुआ, त्योहारों के सीजन से पहले सरकार ने किया अलर्ट

September 30, 2021

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है और स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है। रिकवरी रेट करीब 98 फीसदी पहुंच गया है। त्योहारों के मद्देनजर लोगों को चेताते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि त्योहारों के करीब आने के साथ ही हम लोगों से अपील करते हैं कि भीड़भाड़ न करें, शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का जरूर इस्तेमाल करें।

राजेश भूषण ने कहा कि केरल में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, हालांकि कुल मामलों में इस राज्य का योगदान सबसे अधिक है। देश के 18 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच बनी हुई है। भूषण ने जानकारी दी कि केरल में सबसे अधिक 1,44,000 सक्रिय केस हैं जो देश का 52 फीसदी है। महाराष्ट्र में 40 हजार सक्रिय मामले, तमिलनाडु में 17 हजार, मिजोरम में 16800, कर्नाटक में 12 हजार और आंध्र प्रदेश में करीब 11 हजार सक्रिय मामले हैं।


गैर-जरूरी यात्राओं से बचें 
आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों को गैर-जरूरी यात्राओं से बचना चाहिए, कम से कम इस साल तो ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत यह है कि देश में सभी को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके दे दिए जाएं। इस समय बूस्टर डोज की बात करने का नहीं है। 

डेंगू वैक्सीन पर हो रहा काम
लगातार फैल रहे डेंगू को लेकर डॉ. भार्गव ने कहा कि डेंगू वैक्सीन एक अहम एजेंडा है। कुछ डेंगू स्ट्रेन को लेकर देश में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहले चरण का परीक्षण किया है। हम और सटीक परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।

Share:

Tokyo Olympics के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra हर साल एंडोर्समेंट से कमाएंगे कितने करोड़ रूपए जानिए

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ट्रैक और फील्ड श्रेणी (Track and Field Category) में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की सफलता चमत्कार साबित हुई। क्योंकि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में केवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved