नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है और स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है। रिकवरी रेट करीब 98 फीसदी पहुंच गया है। त्योहारों के मद्देनजर लोगों को चेताते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि त्योहारों के करीब आने के साथ ही हम लोगों से अपील करते हैं कि भीड़भाड़ न करें, शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का जरूर इस्तेमाल करें।
राजेश भूषण ने कहा कि केरल में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, हालांकि कुल मामलों में इस राज्य का योगदान सबसे अधिक है। देश के 18 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच बनी हुई है। भूषण ने जानकारी दी कि केरल में सबसे अधिक 1,44,000 सक्रिय केस हैं जो देश का 52 फीसदी है। महाराष्ट्र में 40 हजार सक्रिय मामले, तमिलनाडु में 17 हजार, मिजोरम में 16800, कर्नाटक में 12 हजार और आंध्र प्रदेश में करीब 11 हजार सक्रिय मामले हैं।
गैर-जरूरी यात्राओं से बचें
आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों को गैर-जरूरी यात्राओं से बचना चाहिए, कम से कम इस साल तो ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत यह है कि देश में सभी को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके दे दिए जाएं। इस समय बूस्टर डोज की बात करने का नहीं है।
डेंगू वैक्सीन पर हो रहा काम
लगातार फैल रहे डेंगू को लेकर डॉ. भार्गव ने कहा कि डेंगू वैक्सीन एक अहम एजेंडा है। कुछ डेंगू स्ट्रेन को लेकर देश में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहले चरण का परीक्षण किया है। हम और सटीक परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved