भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के थाना कटारा हिल्स (Police Station Katara Hills) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने फरियादी को डरा धमकाकर ब्लैंक चैक एवं ज्वेलरी हड़प ली थी आरोपी ब्याज पर लोगों को पैसा देता था और फिर नकली पिस्टल दिखाकर धौंस दिखाकर लोगों को धमकाता था।
हेवन्स लाईफ कालोनी कटारा हिल्स निवासी फरियादी अर्पित अहिरवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मुझे पैसे की आवश्यक्ता होने से मेरे पड़ोस मे रहने वाले नरेन्द्र रघुवंशी जो ब्याज पर पैसा देते है जिनका बड़े पैमाने पर ब्याज का कारोबार चलता है, से अपनी जरुरत के लिए 23/11/21 से 22.10.2024 तक कुल 09 लाख 15 हजार 500 रुपये आनलाइन उधार लिये थे जिसने ब्याज लगाकर 09 लाख पाँच हजार रुपये अपने बैंक अंकाउट से दे चुका हूँ एंव ब्याज के 3 लाख रुपये अलग से नगद दे चुका हूँ। पेंमेन्ट लेने के बाद नरेन्द्र रघुवंशी ने बोला कि तुम्हारे उपर ब्याज के 13 लाख 23 हजार रुपये और निकलते है नरेन्द्र रघुवंशी मेरे घर आकर मुझे व मेरे पापा को धमकाता था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से नकली पिस्टल एवं सोने के आभूषण एवं फऱियादी द्वारा दिये गये बैक के चैक जप्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी पिता मदन सिंह रघुवंशी उम्र 39 साल निवासी फ्लैट न. ई-3/3 हेवन्स लाइफ कटारा हिल्स भोपाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से गिरवी रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी 03 लाख भी बरामद की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved