गांधीनगर: 36वें राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार को सुर्खियां आईआईटी गांधीनगर में एथलेटिक्स एरेना ने बटोरी जहां नौ नए रिकॉर्ड बने. मजदूर की बेटी मुनीता प्रजापति (उत्तर प्रदेश) और 17 वर्षीय परवेज खान (सेना) ने अपने करतबों से सभी को मात दे दी. मुनीता ने महिलाओं की 20 किमी पैदल दूरी में 1 घंटा 38 मिनट 20 सेकंड का समय लेकर इस खेल का पहला रिकॉर्ड बनाया. परवेज खान ने पुरुषों की 1500 मीटर में प्रसिद्ध बहादुर प्रसाद के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने 3 मिनट 40.89 सेकेंड के समय से अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से लगभग दो सेकंड कम लिया और स्वर्ण पदक जीता.
2018 एशियाई खेलों की डिकैथलॉन चैंपियन स्वप्ना बर्मन ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 1.83 मीटर के प्रयास से महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा का खिताब जीता, जबकि प्रवीण चित्रावेल (तमिलनाडु) ने शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 16.68 मीटर के रिकॉर्ड प्रयास से ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों के हैमर थ्रो में दमनीत सिंह (पंजाब) और महिलाओं के शॉट पुट में किरण बलियान (उत्तर प्रदेश) ने भी रिकॉर्ड बनाए.
पुरुषों के 100 मीटर सेमीफाइनल में, अमलान बोरगोहेन (असम) ने 2015 में तिरुवनंतपुरम में हरियाणा के धर्मबीर सिंह द्वारा 10.45 सेकंड में बनाए गए राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे बोरगोहेन ने 10.28 सेकेंड का समय लिया. वह 2016 में अमय कुमार मलिक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 0.02 सेकेंड से पीछे रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved