बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा


नई दिल्ली. Share Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में आज धमाकेदार शुरुआत देखने को मिल रही है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स (Sensex) 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 24,000 के आंकड़े के पार खुला है. सुबह 9:11 बजे सेंसेक्स अंक 214.40 (0.27%) की तेजी के साथ 79,457.58 ने रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 41.40 (0.17%)की बढ़त के साथ खुलकर 24,085.90 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 79,546 के नए शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी भी पीछे नहीं रही और 92 अंक ऊपर चढ़कर 24,137.50 पर पहुंच गई, जो 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है. इस दौरान, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

बीते दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 79,000 अंक के स्तर को पार किया. यह कारोबार के दौरान 721.78 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79,396.03 के नए शिखर पर पहुंचा था. हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 प्रतिशत उछलकर 79,243.18 पर बंद हुआ था. बता दें कि इसी सप्ताह 25 जून को सेंसेक्स ने पहली बार 78,000 अंक का आंकड़ा पार किया था.

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बृहस्पतिवार को 438.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.पिछले चार कारोबारी दिनों में, बीएसई इंडेक्स 2,033.28 अंक या 2.63 प्रतिशत चढ़ा है.इन चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में 3.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, बृहस्पतिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी ने भी पहली बार ऐतिहासिक 24,000 अंक का शिखर छुआ. कारोबार के दौरान यह 218.65 अंक चढ़कर 24,087.45 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. कारोबार के अंत में निफ्टी 175.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 24,044.50 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि वहीं, इसी साल 24 मई को निफ्टी ने पहली बार 23,000 अंक का स्तर छुआ था.

Share:

Next Post

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बाबर आजम को पीछे छोड़ा

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian Team)ने गुरुवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 विश्व कप 2024(T20 World Cup 2024) सेमीफाइनल(Semi-finals) में गत चैम्पियन इंग्लैंड(champion england) को 68 रनों से हराकर फाइनल (finals by defeating)में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टूर्नामेंट […]