मुंबई (Mumbai)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ गुरुवार 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो गई। सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख के फैंस की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में ‘पठान’, ‘गदर-2’ (‘Pathan’, ‘Gadar-2’) जैसी कई धमाकेदार ओपनिंग वाली फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
शनिवार और रविवार को फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए भी जोरदार कमाई की। हालांकि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले दिन अपनी ही ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, यह देखना अहम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved