जबलपुर। नगर निगम के सहयोग से मित्रसंघ द्वारा मानस भवन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कार्यक्रम में उपस्थित करीब एक साथ 15 सौ से अधिक लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाकर नगर में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। महापौर ने करीब एक साथ डेढ़ हजार से अधिक लोगों को अपने नगर को हमेशा स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलवाई साथ ही अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई। महापौर ने अपने संबोधन में शहर वासियों से अपेक्षा की कि वे जबलपुर शहर को इंदौर जैसा साफ सुथरा शहर बनाने में सहभागिता करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved