img-fluid

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना वैक्सीनेशन में बना रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 81 लाख वैक्‍सीन, PM Modi बोले- वेलडन इंडिया

June 21, 2021

नई दिल्ली। दुनिया आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) मना रहा है। इसी के साथ ही भारत (India) में टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत हुई। इसके साथ ही आज एक दिन में कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)की 81 लाख डोज (81 lakh doses) लगाई जा चुकी हैं. टीकाकरण का रिकॉर्ड (vaccination record) बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुशी जताते हुए वेलडन इंडिया (Weldon India) कहा है।



केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका उपलब्ध करवा रही है. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसके बारे में घोषणा की थी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदने का फैसला किया है, जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदा जा सकेगा.
केंद्र सरकार अब टीकों को खरीदकर राज्य सरकार को खुद देगी, जबकि पहले राज्यों को भी टीका खरीदने के लिए कहा गया था. आज सुबह से टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है. इसी वजह से 81 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. सरकार ने बताया कि शाम सात बजे तक कोविन ऐप के अनुसार 80, 96, 417 वैक्सीन लग चुकी हैं.

टीकाकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुश करने वाली है. कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बनी हुई है. उन सभी को बधाई, जिन्होंने टीका लगवाया और सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को भी बधाई जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके. वेलडन इंडिया”. वहीं, पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यहां से आगे और ऊपर, वेलडन इंडिया।

मध्यप्रदेश में लक्ष्य से 5 लाख टीके अधिक लगाए
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण होने के बाद सोमवार की शाम राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हम लोगों का 10 लाख वैक्सीन लगाने का संकल्प था लेकिन मध्यप्रदेश में जैसा माहौल बना और वैक्सीनेशन अभियान से समाज का हर वर्ग जुड़ गया। हम 10 लाख की बजाए 15 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं।

Share:

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन देश में 15 लाख टीके मध्यप्रदेश में लगाए गए

Mon Jun 21 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण (corona infection) से सुरक्षित करना हमारा संकल्प है तथा इसे हम शीघ्र पूर्ण कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में पूरे देश में चलाए जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved