img-fluid

T-20 में सबसे ज्यादा छक्के खाने का बनाया रिकॉर्ड, जानिए इस भारतीय गेंदबाज का नाम…

September 26, 2022

  • इंडियन बॉलर के नाम बना शर्मनाक रिकॉर्ड, प्लेइंग इलेवन से कट सकता है पत्ता

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian, cricket team) के गेंदबाज (Boller) हर्षल पटेल (Hersal patel) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड (unwanted, record) दर्ज हो गया है, जो अपने आप में एक शर्मनाक (embarrassing) रिकॉर्ड है। हर्षल पटेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में एक साल (One year) में सबसे ज्यादा छक्के (Most Sixer) खा चुके हैं। इस मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज (Australian Boller) उनसे पीछे छूट गया है। हर्षल पटेल के कैलिवर (Calliver) वाले गेंदबाज के लिए ये अपने आप में शर्मनाक रिकॉर्ड है, क्योंकि वे डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट (Death specialist) कहे जाते हैं।


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 33 छक्के खाए हैं। टी20आई क्रिकेट में अभी तक किसी भी गेंदबाज के नाम एक साल में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2021 में कुल 32 छक्के खाए थे। तीसरे नंबर पर एंड्रयू टाय का नाम है, जिन्होंने 2018 में कुल 27 छक्के इस फॉर्मेट में खाए थे।
पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

उन्होंने पिछले साल 24 छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खाए थे। हर्षल पटेल के इस प्रदर्शन को देखते हुए शायद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि अर्शदीप सिंह की वापसी हो जाएगी तो वे डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे और ऐसे में हर्षल बाहर बैठेंगे।

33 छक्के – हर्षल पटेल (2022)*
32 छक्के – एडम जैम्पा (2021)
27 छक्के – एंड्रयू टाय (2018)
24 छक्के – शाहीन अफरीदी (2021)

Share:

पाकिस्तान को एफ-16 विमान देने पर जयशंकर ने अमेरिका को लताड़ा

Mon Sep 26 , 2022
बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप के पाकिस्तान को सैन्य सहायता पर रोक के फैसले को बदला वाशिंगटन। अमेरिका-पाकिस्तान (America-Pakistan) के संबंधों (Relationship) पर भारतीय विदेश मंत्री (Indian external affairs minister) एस जयशंकर (S. Jayshankar) ने सवाल (Questining) उठाते हुए अमेरिकी प्रशासन (American administrain) को लताड़ लगाई है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका को सैन्य सहायता पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved