नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेज रही और यह मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 680.22 अंक यानी 1.60 फीसदी उछलकर 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 170.05 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 12,631.10 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 43,316.44 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर लाल निशान पर और 20 शेयर हरे निशान पर रहे। उधर, बाजार बंद होते वक्त निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर रहे।
कारोबार के अंत में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखी गई। आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे हैं, जबकि टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक आज के टॉप लूजर्स रहे हैं। एक दिन पहले शेयर बाजार 200 ट्रेडिंग सेशन बाद अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट की बात करें तो कल डाउ जोंस में 830 अंकों से ज्यादा तेजी रही जबकि आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved