उज्जैन। कोरोना काल (corona period) में कल 80 दिनों के बाद महाकाल (mahakal) के पट खुले। पहले ही दिन उम्मीद से दोगुना श्रद्धालुओं (devotees) ने दर्शन किए, वहीं एक ही दिन में रिकॉर्ड (record) कमाई भी हुई। पहले दिन 6 हजार 800 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें 3 हजार 300 श्रद्धालुओं (devotees) ने वीआईपी गेट (vip gate) से दर्शन किए।
महाकाल में उन्हीं भक्तों को दर्शन किया जाना था, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन जितने लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था, उससे दोगुना भक्त महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए। कलेक्टर ने बिना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को 250 रुपए शुल्क अदा कर वीआईपी गेट (vip gate) से दर्शन कराए, जिससे पहले दिन महाकाल मंदिर समिति (mahakal temple committee)को 8 लाख 25 हजार रुपए की रिकॉर्ड आय हुई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन (guide line) का पालन करने के लिए मंदिर समिति ने सख्त कदम उठाए थे। बिना वैक्सीनेशन वालों को प्रवेश नहीं दिया गया और दर्शन के लिए भी सुबह 6 से लेकर रात 8 बजे तक का समय रखा गया था। नंदी हॉल और गर्भगृह में भी श्रद्धालुओं (devotees) को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved