• img-fluid

    Record: बाबर आजम T20I क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी, लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर

  • May 31, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan)के कप्तान बाबर आजम(Captain Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में 36 रनों की पारी खेल अपने T20 करियर(T20I career) में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह विराट कोहली (Virat Kohli)के बाद दुनिया के मात्र दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये कारनामा किया है। हालांकि इस दौरान वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। किंग कोहली फिलहाल T20I क्रिकेट में सर्वाधिक 4037 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं बाबर आजम 4023 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अब महज 14 रनों का ही अंतर रह गया है। बाबर आजम के पास टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। अब टी20 वर्ल्ड कप में ही इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच नंबर-1 बनने की होड़ रहेगी।

    बता दें T20I क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो, बाबर आजम विराट कोहली से 5 कदम पीछे रह गए। किंग कोहली ने जहां 107वीं पारी में यह कारनामा किया था, वहीं बाबर आजम को 4000 T20I रन पूरा करने के लिए 112 पारियां लगीं।

    T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    विराट कोहली – 117 मैचों में 4037 रन
    बाबर आज़म – 119 मैचों में 4022 रन
    रोहित शर्मा – 151 मैचों में 3974 रन
    पॉल स्टर्लिंग – 142 मैचों में 3589 रन
    मार्टिन गप्टिल – 122 मैचों में 3531 रन

    पाकिस्‍तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 157 रन पर ढेर


    बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम (36) और मोहम्मद रिजवान (23) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी, पहले 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन जोड़े थे। बाबर पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इसके अगले ही ओवर में रिजवान को आदिल रशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दोनों के आउट होने के बाद उस्मान खान ने जरूर 38 रनों की पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई।

    158 रनों के टारगेट का पीछा इंग्लैंड ने 16वें ओवर में कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 24 गेंदों पर 45 और कप्तान जोस टबलर ने 21 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 82 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड ने इस स्कोर का पीछा 27 गेंदें शेष रहते ही कर लिया।

    Share:

    बिहार की 8 सीटों पर कल होगा मतदान, 7वें चरण में मोदी-नीतीश से लेकर राहुल-तेजस्वी ने झोंकी ताकत

    Fri May 31 , 2024
    पटना (Patna) । सातवें चरण की आठ सीटें फतह करने को एनडीए और महागठबंधन (NDA and India Alliance) के नेताओं ने खूब जोर-आजमाइश की। पुराना प्रदर्शन दोहराने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंकी। वहीं, सीट पर कब्जा के लिए महागठबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ज्यादा से ज्यादा सभाएं, ताबड़तोड़ रोड शो कर मतदाताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved