• img-fluid

    राजस्थान में एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 956 कोरोना मरीज

  • July 21, 2020


    जयपुर। राजस्थान में एक ही दिन में सर्वाधिक 956 कोरोना मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों में सर्वाधिक है। इससे पहले रविवार को एक ही दिन में 934 मरीज मिले थे। कोरोना से नौ लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों में जोधपुर के 5, बीकानेर के 3 और पाली का 1 मरीज है। प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 568 तक पहुंच गया। प्रदेश में सोमवार रात तक सीमा सुरक्षा बल के 5 जवानों समेत जोधपुर, पाली व अलवर जिले में सर्वाधिक नए संक्रमित बढ़े। रात तक 956 नए संक्रमितों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 30 हजार 390 हो गई हैं।

    मंगलवार सुबह तक जोधपुर में 178, पाली में 143 व अलवर में 196 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अजमेर में 92, जयपुर में 84, बाड़मेर में 68, जालोर में 53, करौली में 38, नागौर व उदयपुर में 27-27, बीकानेर में 26, भरतपुर में 25, जैसलमेर व कोटा में 18-18, धौलपुर में 11, राजसमंद में 8, झालावाड़ में 7, भीलवाड़ा व सवाई माधोपुर में 5-5, दौसा में 4, झुंझुनूं में 3, चूरू में 2 तथा बूंदी व टोंक में 1-1 तथा सीमा सुरक्षा बल के 5 जवान संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 22 हजार 195 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 21 हजार 389 लोग घरों को लौट चुके हैं।

    चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4832, जयपुर में 4405, भरतपुर में 2181, पाली में 2057, अलवर में 1808, बीकानेर में 1433, अजमेर में 1193, नागौर में 1105, कोटा में 1046, धौलपुर में 1022, उदयपुर में 1004, बाड़मेर में 995, जालोर में 884, सिरोही में 740, सीकर में 736, चूरू में 522, डूंगरपुर में 519, झुंझुनूं में 500, राजसमंद में 471, झालावाड़ में 411, भीलवाड़ा में 357, दौसा में 241, करौली में 228, टोंक में 226, चित्तौडग़ढ़ में 219, अन्य प्रदेशों के 180, प्रतापगढ़ में 159, हनुमानगढ़ में 157, जैसलमेर में 144, बांसवाड़ा में 114, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 79 एवं बूंदी में 37 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6740 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7627 हैं।

    Share:

    फूल गोभी के सेवन से कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा

    Tue Jul 21 , 2020
    फूल गोभी एक लोकप्रिय सब्जी है। आजकल मार्केट में इसकी मांग बारह महीनों रहती है। ये हर मौसम में उपलबध होती है। यह कई तरह से फायदेमंद है। जानें इसके लाभ के बारे में। वजन नियंत्रित करे : इसे सब्जी व सलाद के रूप में खाने से अतिरिक्त चर्बी घटती है। यह फाइबर का अच्छा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved