• img-fluid

    पंजाब में छठे वेतन आयोग की सिफारिश, कर्मचारियों का वेतन डबल करने का प्रस्ताव

  • May 05, 2021

    चंडीगढ़। पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग (Sixth Pay Commission of Punjab Government) ने सभी सरकारी कर्मचारियों (Government employees) के वेतन में दोगुने से अधिक वृद्धि (Double increase in the salary) की सिफारिश की है। इसके साथ ही कम से कम वेतन 6950 रुपए से बढ़ाकर 18000 रुपए प्रति महीना करने की सिफारिश भी की है। यह पहली जनवरी, 2016 से लागू होगा।

    आयोग ने वेतन और अन्य बड़े लाभों में भारी वृद्धि की सिफारिश की है और सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में अच्छी वृद्धि का भी सुझाव दिया है। कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में औसतन विस्तार 20 प्रतिशत के करीब होने की संभावना है। पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों की अपेक्षा वेतनों में 2.59 गुणा विस्तार है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कुछ भत्तों में रेशनेलाइजेशन के साथ बड़े भत्तों को डेढ़ से दोगुने वृद्धि का प्रस्ताव है।


    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) को हाल ही में जो रिपोर्ट सौंपी गई थी, उसे अध्ययन के लिए वित्त विभाग (Finance Department) को भेज दिया गया है और साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि इस पर अगली कारवाई के लिए इसी महीने कैबिनेट में पेश किया जाए। विधानसभा (Legislative Assembly) में सरकार की वचनबद्धता के मुताबिक रिपोर्ट इस साल पहली जुलाई से लागू की जानी है।

    यह रिपोर्ट उस समय आई है जब कोविड के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति पहले से ही बुरे हालात में हैं। टैक्सों में विस्तार नहीं किया गया और यहां तक कि जी.एस.टी. मुआवजे भी अगले साल के अंत तक खत्म होने हैं। वित्त विभाग अगली कार्यवाही के लिए कैबिनेट में रिपोर्ट पेश करने से पहले इसको लागू करने के अलग-अलग प्रभावों की जांच करेगा।

    मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार छठे वित्त आयोग के सुझावों की स्कीम के अनुसार पेंशन और महंगाई भत्ता में प्रभावशाली वृद्धि का प्रस्ताव है, जबकि पक्के मेडीकल भत्ते और डेथ कम रिटायरमेंट ग्रैच्युटी दोगुनी करने का प्रस्ताव है। कर्मचारियों के साथ पेंशनभोगियों के लिए एक ही जैसे 1000 रुपए मेडीकल भत्ते व डेथ कम रिटायरमेंट ग्रैच्युटी को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है।

    Share:

    वैक्सीन के लिए लगी युवाओं की कतार, केवल 100 को लगेगी

    Wed May 5 , 2021
    8 और10 मई को बढ़ जाएगी केन्द्रों की संख्या इंदौर। 18 साल से ऊपर वाले नागरिकों को आज से वैक्सीन (Vaccine)का डोज लगना शुरू हो गया है। वैक्सीन की कमी के कारण आज उन्हीं 100 लोगों को वैक्सीन लगाए जाएंगे, जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन (registration) करवा रखा था। इसके बाद कल एक और शिविर रखा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved