img-fluid

हार्ट अटैक और गैस के दर्द के अंतर को ऐसे पहचानें, लापरवाही पड़ सकती है महंगी

August 11, 2022


डेस्क: ज्‍यादातर लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उनके सीने में होने वाला दर्द गैस की वजह से है या हार्ट प्रॉब्‍लम के कारण. कई बार लोग हार्ट प्रॉब्‍लम को गैस का दर्द मानकर इग्‍नोर कर देते हैं, जिससे घातक परिणाम हो सकते हैं. चेस्‍ट पेन, सांस लेने में परेशानी, पसीना आना और अफरापन महसूस होना कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो गैस की वजह से भी हो सकते हैं.

गैस के दर्द और हार्ट अटैक के लक्षणों में काफी अंतर होता है. लोग अक्‍सर इसे पहचानने में गलती कर देते हैं. कभी-कभी हार्ट अटैक और चेस्‍ट में होने वाले दर्द के बीच के अंतर को बता पाना मुश्किल हो जाता है. गैस का दर्द चेस्‍ट के बिल्कुल बीच में होता है और हार्ट अटैक के दौरान चेस्‍ट में लेफ्ट साइ़ड तेज दर्द व दबाव होता है. चलिए जानते हैं गैस के दर्द और हार्ट अटैक में क्‍या अंतर है.

क्‍या है हार्ट अटैक
हेल्‍थलाइन के अनुसार हार्ट अटैक कोरोनरी आर्टरी डिजीज की वजह से होता है. इसमें हार्ट की वेन्‍स में प्रॉपर ब्‍लड न पहुंच पाने की वजह से होती है. हार्ट कार्टरेज में ब्‍लॉकेज होने की वजह से हार्ट फंक्‍शन स्‍लो हो जाता है और धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. हार्ट अटैक अचानक आता है, जिस वजह से कई बार व्‍यक्ति को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाता. इसे कार्डियक अरेस्‍ट भी कह सकते हैं.


गैस के दर्द और हार्ट अटैक में अंतर

  • गैस के दर्द में चेस्‍ट में दर्द और जलन अधिक होती है. हार्ट अटैक में चेस्‍ट के बाईं ओर तेज दर्द महसूस होता है.
  • गैस की दिक्‍कत खाली पेट या अधिक खाने की वजह से हो सकती है. वहीं हार्ट में प्रॉब्‍लम कार्टरेज में ब्‍लॉकेज की वजह से हो सकती है.
  • गैस अधिक स्‍मोकिंग, चाय या कॉफी का अधिक सेवन की वजह से होती है और हार्ट अटैक हाई ब्‍लड प्रेशर, ओवर वेट और डायबिटीज के कारण ट्रिगर कर सकता है.

हार्ट अटैक के लक्षण

  • भारीपन या दर्द महसूस होना
  • चेस्‍ट के बाईं ओर तेज दर्द
  • दोनों बाहों और गर्दन में दर्द
  • ठंडा पसीना आना
  • चक्‍कर आना
  • सांस लेने में कठिनाई

गैस के दर्द के लक्षण

  • पेट में दर्द
  • पेट का फूलना
  • सीने में जलन
  • एसिड रिफ्लक्‍स
  • चेस्‍ट में दर्द

Share:

इथेरियम में जबरदस्त तेजी, बिटकॉइन 25 हजार डॉलर करीब

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:52 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 6.93 फीसदी बढ़त के साथ 1.16 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में बढ़त हुई है. इथेरियम काफी तेजी से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved