img-fluid

एमपी में छात्रों का लापरवाही भरा स्टंट, तेज रफ्तार थार से गिरे नीचे, जा सकती थी जान

  • January 22, 2025

    भोपाल । हर छात्र (Student) के लिए स्कूल (School) की विदाई एक यादगार पल होती है। हालांकि, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ छात्रों के लिए यह मौत को करीब से देखने के रूप में याद रहेगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल की विदाई के लिए कुछ छात्र काले रंग की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के फ्रंट पर बैठे नजर आ रहे हैं। अचानक थार टर्न लेती है और लड़के भरभरा कर जमीन पर गिर जाते हैं।

    इस जोखिम भरे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स काले सूट पहने इन लड़कों की लापरवाही भरे स्टंट की आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि जब काले रंग की महिंद्रा थार बिना किसी चेतावनी के तेज गति से आती है तो ये लड़के सड़क पर फिसल कर गिर जाते हैं। इस घटना में यदि थार उनके ऊपर चढ़ जाती तो उनकी जान भी जा सकती थी।


    महिंद्रा थार के पीछे कारों का काफिला भी नजर आ रहा है। इसमें छात्र खिड़कियों से बाहर निकल नजर आ रहे हैं। यह भी बेहद जोखिम भरा है। एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा यह मध्य प्रदेश की घटना है। स्थान और स्कूल के बारे में जानकारी नहीं है। थार की नंबर प्लेट भी एमपी की नजर आ रही है। ये छात्र 12वीं के बताए जा रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा।

    यदि यह किसी स्कूल की विदायी पार्टी में शामिल होने के दौरान की घटना है तो सवाल यह भी कि क्या इन बच्चों को इस तरह के खतरनाक स्टंट के बारे में जागरूक नहीं किया गया है क्या? ऐसे वक्त में जब ऐसी घटनाएं आम हैं। नई पीढ़ी को इस तरह की गलत कार्यों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- यह देखकर अच्छा लगा कि बच्चे व्यावहारिक तरीके से फिजिक्स सीख रहे हैं। आखिर उनको लाइसेंस किसने दिया?

    Share:

    टॉस के टाइम पर ही होगा प्लेइंग इलेवन का खुलासा, रिंकू सिंह का कट सकता है पत्ता, ऐसी होगी संभावित टीम

    Wed Jan 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया और इंग्लैंड (Team India and England)के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज(Five-match T20 series) की शुरुआत आज यानी बुधवार 22 जनवरी से हो रही है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन(England’s playing XI) की घोषणा (Announcement)हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हर बार की तरह भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved