img-fluid

हनुमान जयंती के दिन कर लें इन चौपाइयों का पाठ, कट जाएंगे संकट

April 23, 2024

अयोध्या (Ayodhya)। राम भक्त हनुमान (Ram Bhakta Hanuman) का जन्मोत्सव इस साल यानि आज 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है, हालांकि हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ के साथ भगवान हनुमान की विधि विधान पूर्वक पूजा उपासना करने से समस्त मनोकामना (desire) की पूर्ति होती है.

हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. बजरंगबली के मंत्रों का जाप करते हैं. उनकी चौपाइयों का पाठ करते हैं. अयोध्‍या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम ने बताया कि हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चौपाइयां हैं, जिसके पाठ करने से व्यक्त की सभी दुख पीड़ा दूर होती है. साथ ही धनबल और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

हनुमान चालीसा से समस्त मनोकामना पूर्ण होती
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के मुताबिक, जब व्यक्ति किसी संकट में आता है और सारे रास्ते जब बंद हो जाते हैं. इस दौरान वह हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है. ऐसे में हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चौपाई हैं, जिसका जाप करने से जीवन में आई समस्त बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.


संकटों से निपटने करें ये काम
हनुमान चालीसा के इस चौपाई का 108 बार जाप करने से जीवन में आयी समस्त विपत्ति, बाधा और संकट से मुक्ति मिलती है.
संकट तें हनुमान छुड़ावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

मनोकामना के लिए
अगर आप अपनी मनोकामना की पूर्ति करना चाहते हैं, तो हनुमान चालीसा के इस चौपाई का जप करें.
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोइ अमित जीवन फल पावै।।

धन और विद्या के लिए
अगर आपके अंदर धन और विद्या की कमी है, तो हनुमान चालीसा में दिए गए इस चौपाई का जाप करें .
विद्यावान गुनी अति चातुर।
रामकाज करिबे को आतुर।।

रोग और पीड़ाओं से निवारण के लिए
अगर आप रोग और पीड़ा से जूझ रहे हैं, तो हनुमान चालीसा के इस चौपाई का जाप करें
नासै रोग हरे सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।

(नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना और मान्यताओं पर आधारित है. हम इस पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.)

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Apr 23 , 2024
23 अप्रैल 2024 1. लाल हूं, खाती हूं मैं सूखी घास। पानी पीकर मर जाऊं, जल जाए जो आए मेरे पास? उत्तर….. आग 2. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ? उत्तर….. मूली 3. चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार? उत्तर….. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved