img-fluid

शुक्रवार के दिन अष्टलक्ष्मी स्त्रोत का करें पाठ, मां लक्ष्‍मी का बरपेगा आर्शीवाद

June 25, 2021

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा जाता है। शास्त्रों में धन के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को धन-लाभ होता है और व्यक्ति जीवन में सभी तरह के सुखों का अनुभव करता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार (Friday) का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस पाठ को करने से घर में सुख- समृद्दि (happiness and prosperity) आती है।

लक्ष्मी जी और शुक्र ग्रह दोनों को सफेद वस्तुएं पसंद हैं। शुक्रवार को दूध, दही, खीर, सफेद चंदन या चांदी का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे आपकी कुण्डली में स्थापित शुक्र ग्रह (planet venus) संबंधी दोष तो दूर होंगे ही और मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद (blessings) प्राप्त होगा।


श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम:
आदि लक्ष्मी
सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि चंद्र सहोदरि हेममये ।
मुनिगण वन्दित मोक्षप्रदायिनी मंजुल भाषिणि वेदनुते ।
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित सद-गुण वर्षिणि शान्तिनुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि आदिलक्ष्मि परिपालय माम् ।

धान्य लक्ष्मी:
अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।
क्षीर समुद्भव मङ्गल रुपिणि मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते ।
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि देवगणाश्रित पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदनकामिनि धान्यलक्ष्मि परिपालय माम् ।

 धैर्य लक्ष्मी:
जयवरवर्षिणि वैष्णवि भार्गवि मन्त्र स्वरुपिणि मन्त्रमये ।
सुरगण पूजित शीघ्र फलप्रद ज्ञान विकासिनि शास्त्रनुते ।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

भाई को बचाने के लिए बेटे की मौत पर पर्दा डाला, हादसा नहीं, मामा ने कुचला भानजे को

Fri Jun 25 , 2021
हादसे में बेटे की मौत होना बता रही थी मां, कुछ और निकली कहानी इंदौर।  किशनगंज (Kishanganj) की श्रीनाथ कॉलोनी (Shrinath Colony) में दूसरी बेटी को बचाने में जहां एक मां अपनी बेटी की लाश फेंक आई थी, ऐसी ही एक निर्दयी मां के झूठ से पर्दा उठ गया है। वह भाई को बचाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved