img-fluid

अधिकारिक तौर पर आ चुकी है देश में मंदी, तानाशाही से नहीं सुधर सकती अर्थव्यवस्था: राहुल गांधी

November 27, 2020

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.5 फीसदी की गिरावट को लेकर शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था पहली बार आधिकारिक तौर पर मंदी में चली गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार आधिकारिक रूप से मंदी में चली गई। इससे ज्यादा अहम बात यह है कि तीन करोड़ लोग अब भी मनरेगा के तहत रोजगार की तलाश में हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘फरमान जारी कर  अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर नहीं ले जाया जा सकता। प्रधानमंत्री को यह बुनियादी बात समझने की जरूरत है।’ बता दें कि ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से,जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आई जबकि इससे बड़े संकुचन का अनुमान लगाया जा रहा था। कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए लागू सख्त पाबंदियों के बीच चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी।

Share:

ब्रिटिश पीएम ने दी लॉकडाउन की चेतावनी, कहा- पाबंदियों में ढील दी गई तो महामारी हो जाएगी बेकाबू

Fri Nov 27 , 2020
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के सख्त उपायों का बचाव करते हुए चेतावनी दी कि अगर पाबंदियों में ढील दी गई तो महामारी फिर बेकाबू हो जाएगी। नतीजन नए साल पर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।ब्रिटेन में पाए गए 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित ब्रिटेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved