अंकारा (Ankara) । तुर्किये (Turkey) के लंबे समय से राष्ट्रपति रहे रेसेप तैयप एर्दोगन (tayyip erdogan) ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति (President) पद की शपथ ली। वह शीघ्र नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे, जिससे यह संकेत मिलेगा कि देश में गैर रूढ़िवादी आर्थिक नीतियां जारी रहेंगी, या तुर्किये कहीं अधिक पारंपरिक नीतियों की ओर लौटेगा।
69 वर्षीय नेता एर्दोगन पर आर्थिक संकट (Economic Crisis) के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। तुर्किये इस समय महंगाई और मुद्रा में गिरावट से जूझ रहा है। उन्होंने शनिवार को नई सरकार (new government) के मंत्री का भी खुलासा किया। उन्होंने प्रसिद्ध पूर्व बैंकर और अर्थव्यवस्था के पिछले प्रमुख मेहमत सिमसेक को वित्त और राजकोष का मंत्री बनाया।
संसद में एक समारोह में एर्दोगन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के रूप में देश के अस्तित्व और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए महान तुर्किये राष्ट्र और इतिहास के समक्ष अपने सम्मान और अखंडता की शपथ लेता हूं। हम सभी 85 मिलियन लोगों को उनके राजनीतिक विचारों, मूल या संप्रदाय की परवाह किए बिना गले लगाएंगे।
शनिवार को उद्घाटन के बाद देश की राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में कई विदेशी नेताओं ने शिरकत की। फरवरी में 50,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले भयानक भूकंप के बाद आर्थिक संकट और आलोचना के बावजूद तुर्किये की जनता ने अर्दोगन सत्ता पर बैठाया। उन्होंने 28 मई को एक मजबूत विपक्षी गठबंधन के खिलाफ रन-ऑफ चुनाव जीता। अर्दोगन को 52.2 प्रतिशत वोट मिले, जबकि केमल किलिकडारोग्लू को 47.8 प्रतिशत वोट मिले।
जापान में ‘मावार’ तूफान से बाढ़ 10 लाख से अधिक प्रभावित
जापान में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘मावार’ ने लोगों के जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। भारी बारिश से देश के बड़े हिस्से में बाढ़ ला दी है। सैकड़ों लोग ट्रेनों में फंसे हुए हैं और पूर्व-पश्चिम के 7,000 घरों में बिजली गुल है। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved