नई दिल्ली: ऐसा कई बार होता है कि हम कोई मेल भेजते हैं और काफी समय तक मेल के रिप्लाइ (mail reply) का इंतजार करते रहते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है. आज हम आपको एक बेहद आसान ट्रिक (easy trick) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका मेल पढ़ा गया है या नहीं. ध्यान रहे कि ये ट्रिक खास Gmail यूजर्स के लिए है..
अगर आप सोच रहे हैं कि आप किस तरह चेक कर सकते हैं कि आपका मेल पढ़ा गया है या नहीं तो आइए हम आपको इसकी ट्रिक बताते हैं. यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल (Google) पर जाना होगा और वहां MailTrack Extension टाइप करना होगा. इसके बाद, आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपने गूगल अकाउंट कि डिटेल्स डालनी होंगी और फिर MailTrack को एक्सेस देना होगा.
MailTrack ऐड-ऑन को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर जीमेल (Gmail) खोलना होगा. यहां आपको ‘क्रीएट मेल’ पर जाना होगा और भेजने से पहले सेंड बटन के बगल में दिए मेनू पर क्लिक करें. यहां ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको ‘इन्सर्ट फ्रॉम मेलट्रैक’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप ईमेल ट्रैक को सिलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आपकी सेटिंगस ऐक्टिवेट हो जाएंगी. अब आप मेलट्रैक के डैशबोर्ड पर अपने मेल्स को ट्रैक कर सकते हैं और जीमेल के मोबाइल वर्जन पर मेल का स्टेटस चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मेल को ट्रैक करने के लिए आपको MailTrack के जरिए ही रिप्लाइ करना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved