• img-fluid

    इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

    April 30, 2024

    इंदौर: इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद इंदौर पुलिस प्रशाशन (police administration) में हड़कंप मचा गया, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियो एयपोर्ट की सुरक्षा बड़ा दी है. वही इसमें पुलिस की भी मदद भी ली जा रही है. वही एयरपोर्ट और उसेक आसपास संग्दिगध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तालशी ली जा रही है. ये धमकी आरोपियों ने के एक ई मेल (E-Mail) के द्वारा दी है.


    दरअसल, कल इंदौर एयरपोर्ट अथर्टी को एक ई मेल मिला जिसमें लिखा था, की एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे. एयरपोर्ट में कई जगह बम लगाए गए जो कुछ ही देर में विस्फोट किये जायेंगे. वही पुलिस का कहना है, की ईसी तरह के ई मेल कई जगर भेजे गए है और सभी जगह एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है, फिलहाल अभी तक किसी ने इसकी जव्बादारी नहीं ली है. और ना ही ई मेल में किसी का नाम लिखा था. फिलहाल इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने आईपीसी धरा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    Share:

    मध्यप्रदेश यूसीमास में मक्सी के विद्यार्थी चैंपियन

    Tue Apr 30 , 2024
    योग्यता और कौशल के दम पर मक्सी के छात्रों ने राज्य स्तरीय मुकाबले में जीते पुरस्कार मक्सी। यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा 19वीं राज्य स्तरीय अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक कॉम्पिटिशन 27 से 28 अप्रैल को इंदौर में आयोजित की गई। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 85 नगरों से 4500 से भी अधिक विद्यार्थियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved