img-fluid

बचपन की बात याद करते हुए Aamir Khan के छलके आंसू, बोले- स्कूल के प्रिंसिपल ने…

August 08, 2022


डेस्क। आमिर खान मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं। वह फिल्म बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। इन्हीं पहलुओं पर बात करते हुए आमिर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने बचपन के दिनों को याद किया जब उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और उन्हें स्कूल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें और उनके भाई-बहनों को स्कूल की फीस न भरने के बाद से स्कूल के प्रिंसिपल से असेंबली में उनके नामों की घोषणा करने की चेतावनी दी गई थी।

इंटरव्यू में आमिर खान ने उस समय के बारे में बात की, जब उनके परिवार पर बहुत अधिक कर्ज हो गया था। बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि उनके स्कूल के दिनों में छठवीं कक्षा की छह रुपये, सातवीं कक्षा की सात रुपये और आठवीं कक्षा की आठ रुपये फीस थी। फिर भी, आमिर और उनके भाई-बहनों को अपनी फीस देने में हमेशा देर हो जाती थी। अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए आमिर ने कहा कि एक-दो बार चेतावनी देने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने भरी सभा में उनके नाम की घोषणा करने की चेतावनी भी दे डाली थी। इस बात को बताते हुए आमिर की आंखों में आंसू आ गए।


बता दें कि आमिर खान फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे हैं। उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। उनके तीन और भाई-बहन- फैसल खान, फरहत खान और निखत खान हैं। वह उन सब में सबसे बड़े हैं। आमिर ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादों की बारात से डेब्यू किया था। मुख्य कलाकार के रूप में उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

गौरतलब है कि आमिर खान चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार वह ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे। बड़े बजट में बनी यशराज की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। इस असफलता के बाद आमिर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब लंबे समय बाद उनकी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Share:

कोरोना के मरीज 1.35 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 16 हजार से अधिक मामले, 41 की मौत

Mon Aug 8 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है जो कि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार ( 8 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved