चियांग माइ । म्यांमार (Myanmar) में लोकतंत्र बहाली को लेकर सैन्य शासन के खिलाफ जनता के आक्रोश ने अब गृहयुद्ध का रूप ले लिया है। म्यांमार के वायुसैनिक अड्डों (Air force bases) पर हमलों से साफ हो गया है कि देश में गृह युद्ध अब सीमावर्ती सुदूर इलाकों से शहरी क्षेत्रों में फैल गया है। सुरक्षा विश्लेषण के अनुसार स्थानीय विद्रोहियों और शहरी लोकतंत्र समर्थक इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह गठजोड़ ही विस्फोटक मुहैया करा रहा है। अगर विश्लेषकों का मूल्यांकन को ठीक माने तो यह बात सही है कि स्थानीय विद्रोहियों के हमले अब छोटे कस्बों से बड़े शहरों की ओर बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन माह में म्यांमार की सेना के वरिष्ठ जनरल इन हमलों में 750 लोगों से अधिक लोगों को मार चुके हैं।
इस बीच स्थानीय विद्रोही काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (KIA) म्यांमार का सबसे ताकतवर संगठन है। इस संगठन ने म्यांमार की सेना का एक हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा किया है। म्यांमार की सेना ने विगत एक फरवरी को निर्वाचित सरकार को हटाकर देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved