• img-fluid

    बाइक लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट में घुसे युवक पर बलवा, जमकर की धुनाई

  • March 25, 2023

    • 22 दिन की जांच के बाद दर्ज हो सकी एफआईआर

    भोपाल। सामुदायिक केंद्र बाग दिलकुशा ऐशबाग में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक युवक बाइक लेकर ग्राउंड में घुसा गया। जिसके बाद वालेंटियर्स ने उसे रोका। तब लड़के और वालेंटियर्स के बीच में गाली ग्लोच होने लगी। इससे नाराज होकर वालेंटियर्स ने बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर ली। घटना बीती दो मार्च की है। फरियादी की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जांच के बाद में पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।



    टीआई चुतुर्भज राठौर ने बताया कि 32 वर्षीय अरुण यादव पुत्र जनार्दन यादव प्रायवेट काम करता है और ऐशबाग इलाके में ही रहता है। सामुदायिक केंद्र बाग दिलकुशा में बीती दो मार्च को क्रिकेट का मेच चल रहा था। तभी अरुण खेल के बीच में अपनी बाइक सहित मैदान में दाखिल हुआ। यह देख वहां तैनात वालेंटियर्स ने उसे रोका। जिसके बाद में अरुण व वालेंटियर्स के बीच में बहसबाजी हो गई। इसके बाद में करीब आधा दर्जन युवकों ने अरुण के साथ लात घूसों से मारपीट कर दी। फरियादी की ओर से इस मामले में थाना आकर आवेदन पत्र दिया गया। पहले उसने अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की शिकायत की। बाद में उसने नामजद आरोपियों की शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद में बलवा मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जल्द ही सभी आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

    Share:

    सीएम लाडली बहना योजना के आवेदन भरना शुरू

    Sat Mar 25 , 2023
    भोपाल जिले में लगाए गए 1500 कैंप, जून से मिलेंगे एक हजार भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन फार्म आज से भरना शुरू हो गए हैं। प्रदेश की करीब 80 लाख महिलाओं को जून से प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलने लगेंगे। भोपाल में योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved