इंदौर। भाजपा में टिकट वितरण से पनपा असंतोष अब विद्रोह के रूप में सामने आ रहा है। आज तीसरे दिन भी भाजपा के बड़े नेता टिकट का विरोध करने वालों को समझा नहीं पाए हैं। कल देर रात और आज सुबह भी कार्यालय पर असंतुष्ट नेता बड़े नेताओं से मिलने पहुंचे।
वार्ड क्रमांक 54 में भाजपा ने महेश बसवाल को टिकट दिया है, लेकिन उसे बाहरी बताकर यहां विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में आज यहां के बूथ अध्यक्ष सहित 32 पदाधिकारी अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं। ये सभी भाजपा कार्यालय पर पहुंचेंगे और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यहां से भाजपा ने मंजू गोयल का टिकट काटा है। इसी तरह यादव गवली समाज में भी एक भी टिकट नहीं दिए जाने से समाज के लोग आज मूसाखेड़ी में मीटिंग कर रहे हैं। इसमें कमल यादव, भोला यादव, गंगाराम यादव और जिला पंचायत से राकेश यादव भी दावेदार थे, लेकिन कमल की पत्नी का टिकट काट दिया और भोला तथा गंगाराम को टिकट नहीं दिया।
पहले यहां सम्मान समारोह होना था, लेकिन अब यहां विरोध में मीटिंग होने की संभावना है। इसी तरह सिंधी समाज में भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष हैं। सिंधी समाज के श्यामलाल राजदेव, विजय मालानी, दयाल बजाज, चंदरमल शोभवानी, गोपालदास परियानी और लालचंद वाधवानी ने 66 नंबर वार्ड में आरक्षण के विरोध में जाकर कंचन गिदवानी को टिकट दिए जाने के विरोध में भाजपा की अपील समिति को पत्र लिखा, वहीं सूरज कैरो के चचेरे भाई रमन कैरो भी कल सविता अखंड को उनके वार्ड में टिकट दिए जाने का विरोध करने पहुंचे। वार्ड 49 में बागी के रूप में नामांकन भर आए राजा कोठारी आज जनसमर्थन यात्रा निकाल रहे हैं। वार्ड 57 में सुरेश टाकलकर का विरोध हो रहा है तो महिला मोर्चा भी टिकट नहीं मिलने से नाराज है। 2 नंबर में नगर महामंत्री डॉ. श्रद्धा दुबे, उपाध्यक्ष राधा राठौर, गायत्री गोगड़े, सविता पटेल, माया देवभट्ट, रेनू शर्मा में से किसी को भी टिकिट नहीं मिला। इनमें से कई महिला नेत्रियों ने नामांकन फार्म जमा कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved