कोलकाता। देशभर से बड़े पैमाने में गायों को लाकर बांग्लादेश में तस्करी किए जाने के गोरखधंधे में बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल के कुछ नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही कुछ बडी गिरफ्तारी करने जा रही है। इस गिरोह के सरगना इनामुल हक को शुक्रवार को ही कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने अपनी हिरासत में लिया है। साथ ही सीमा पर गायों को तस्करी करने में सहयोगी रहे बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं। कारोबारी राजेन पोद्दार भी सीबीआई की गिरफ्त में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved