• img-fluid

    गुवाहाटी के होटल में बागी विधायक खा गए 22 लाख का खाना, ये है खर्चे की पूरी डिटेल

  • July 01, 2022


    नई दिल्ली: गुवाहाटी के लग्जरी होटल में 8 दिन से डेरा डाले शिवसेना के बागी गुट के विधायक और उनके नेता अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से बुधवार को पूरा बिल चुका दिया गया है. ये जानकारी होटल रेडिसन ब्लू से पता चली है. हालांकि कितना बिल आया है इस पर कोई बात करने को तैयार नहीं है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कम से कम 68 से 70 लाख रुपये किराए के तौर पर चुकाए गए हैं.

    मिली जानकारी के मुताबिक होटल के अलग-अलग फ्लोर पर कुल 70 कमरे बुक किए गए थे. इसके साथ होटल प्रबंधन ने 22 जून से 29 जून तक बाहर से आए लोगों के लिए रेस्त्रां, बैंक्वेट और सुविधाएं बंद कर दी थीं. होटल से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र के विधायक आम मेहमानों की तरह यहां रुके थे. उनकी ओर से पूरा पैसा चुका दिया गया है. हालांकि इस अधिकारी ने बिल की राशि के बारे में बताने से इनकार कर दिया है.


    हालांकि ये जानकारी जरूर दी है कि विधायकों को सुपीरियर और डीलक्स कैटेगरी वाले कमरों में ठहराया गया था. होटल रेडिसन ब्लू की वेबसाइट के मुताबिक अलग-अलग कमरों के किराए डायनमिक हैं यानी जिस फ्लाइट की टिकटों की तरह इनके दाम भी उपलब्धता के आधार पर दिन तय किए जाते हैं.सूत्रों के मुताबिक होटल के एक रूम के किराया सामान्य तौर पर 7500 से 8500 तक होता है.

    डिस्काउंट और टैक्स मिलाकर ये करीब 68 लाख होता है. वहीं 8 दिन तक उनके खाने में 22 लाख रुपये का तक खर्चा आंका जा रहा है. जब होटल अधिकारियों से पूछा गया कि क्या विधायकों ने अन्य कोई सुविधा भी ली थी तो उनका कहना था कि उन्होंने रूम के किराए के हिसाब से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा अतिरिक्त खर्चे वाली जैसे स्पा वगैरह की सेवाएं किसी विधायक ने नहीं ली है.

    गौरतलब है शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में ये विधायक मुंबई से 2700 किलोमीटर गुवाहाटी में 22 जून से यहां पर रुके थे. बुधवार को ये सभी विधायक गोवा जा चुके हैं. बता दें कि रेडिसन ब्लू होटल नॉर्थ ईस्ट का एकमात्र फाइव स्टार होटल है. ये डिपोर ब्लू लेक के बगल में बना है. होटल के अंदर से इसका नजारा देखते ही बनता है. होटल के बगल में ही गुवाहाटी विश्वविद्यालय और असम इंजीनियरिंग कॉलेज है.

    Share:

    ICICI बैंक से लोन लेना होगा महंगा, MCLR में किया 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा

    Fri Jul 1 , 2022
    नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो दरों में इजाफा करने के बाद कई बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए कर्ज महंगा कर दिया. अब इस सूची में एक बड़े बैंकों का नाम जुड़ गया है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved