नई दिल्ली (new Delhi) । टेक कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 के पोस्टर के बाद अब फोन की लॉन्च तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस फोन को 9 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 10 के साथ कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर मिलेगा। Realme 10 एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन होगा। इससे पहले रियलमी 10 सीरीज के तहत भारत में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया है।
Realme 10 की संभावित कीमत
हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 15 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने Realme 10 Pro 5G को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वनीला वेरियंट की कीमत इस फोन से 4-5 हजार कम हो सकती है।
Realme 10 की स्पेसिफिकेशन
भारत से पहले इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। Realme 10 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आएगा। डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में मिलेगा, जिसके अंदर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Realme 10 में 6nm वाला मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई मिलेगा।
रियलमी 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। रियलमी 10 में 5,000 एमएएच की बैटरी और टाइप-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलने वाला है।
Realme 10 Pro सीरीज
रियलमी ने हाल ही में इस सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया गया है। रियलमी 10 प्रो 5जी के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है।
रियलमी 10 प्रो 5जी में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved