नई दिल्ली। Realme Techlife की नई स्मार्टवॉच Realme Techlife Watch R100 अगले सप्ताह 23 जून को भारत में लॉन्च होने जा रही है। Realme Techlife Watch R100 की लॉन्चिंग दोपहर 12.30 बजे होगी। Realme Techlife Watch R100 के फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई हैं।
कहा जा रहा है कि Realme Techlife Watch R100 में 1.32 इंच की कलर डिस्प्ले मिलेगी और सबसे खास बात यह है कि इसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Realme TechLife Watch S100 और Realme TechLife Watch SZ100 जैसी स्मार्टवॉच लॉन्च की है।
Realme TechLife Watch S100 में 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 530 निट्स है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी है। इसमें वेदर अपडेट से लेकर फ्लैशलाइट, स्टॉपवॉच, अलार्म, वॉकिंग, रनिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। रियलमी टेकलाइफ की इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved