नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Realme अपने नए Realme 11 Pro 5G सीरीज को भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। फिलहाल अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक भारतीय टिपस्टर का दावा है कि ‘रियलमी 11 प्रो’ (Realme 11 Pro) और रियलमी 11 प्रो+ (Realme 11 Pro+) जून के दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इनके साथ रियलमी बड्स एयर 5 प्रो (Realme Buds Air 5 Pro) को भी लाया जाएगा। रियलमी ने इन स्मार्टफोन्स को मई में चीन में पेश किया था। दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर लगाया गया है।
जाने-माने टिप्सटर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने ट्विटर पर ‘रियलमी 11 प्रो 5जी’ सीरीज की रैम और स्टोरेज की जानकारी दी है। साथ ही इंडिया लॉन्च डेट को भी लीक किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन्स को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ ‘रियलमी बड्स एयर 5 प्रो’ टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे।
Realme 11 Pro को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में लाया जाएगा। कंपनी इसका 12GB रैम + 256GB वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। Realme 11 Pro + को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में लाया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन शेड्स में आ सकते हैं।
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में इस महीने की शुरुआत में 1,699 युआन (लगभग 20,000 रुपये) और 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
इन फोन्स के चीनी वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर लगाया गया है। 12GB तक रैम दी गई है। Realme 11 Pro में डुअल रियर कैमरा हैं, जबकि Realme 11 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। 11 Pro के साथ कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है, जबकि 11 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved