नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का नया व दमदार Realme Q3s फोन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च की तारीख मिल गई है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की डिजाइन को शेयर कर दिया है। Realme Q3s 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। उस दिन रियलमी GT Neo2T के साथ फोन का भी अनावरण किया जाएगा। आइए जानते हैं Realme Q3s में क्या खास होने वाला है…
Realme Q3s की कीमत
Realme Q Series के बराबर है, इसलिए चीन में रियलमी क्यू3 की कीमत 311 डॉलर (23,326 रुपये) से कम होनी चाहिए।
काफी स्टाइलिश दिखता है Realme Q3s
रियलमी ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक और पोस्टर शेयर किया। हाल ही में शेयर किए गए पोस्टर में फोन के फ्रंट डिजाइन को दिखाया गया है इसके साथ ही कई फीचर्स भी शेयर किए। Realme Q3s दिखने में बिल्कुल ओप्पो रेनो 6 सीरीज फोन जैसा दिखता है।
Realme Q3s का डिस्प्ले और कैमरा
पिछली रिपोर्टों के अनुसार, स्मार्टफोन 6.59 इंच के एलसीडी पैनल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G, 12GB रैम तक, 256GB स्टोरेज तक, Android 11, 48MP (वाइड) + 2MP (मैक्रो) + 2MP (डेप्थ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved