img-fluid

64 MP कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Realme का नया गेमिंग फोन, जानें कीमत

September 23, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Realme ने अपनी GTसीरीज के अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme GT Neo 2 को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी है। Realme GT Neo 2 को तीन कलर में पेश किया गया है। फोन के स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

Realme GT Neo 2 की कीमत और उपलब्धता
Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 28,500 रुपये है। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 30,800 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 34,200 रुपये है। फफोन की बिक्री 27  सितंबर से चीन में नीओ ग्रीन, पेले ब्लू और शैडो ब्लैक कलर में होगी। भारतीय बाजार में फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Realme GT Neo 2 की स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 2 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.62 इंच की Samsung E4 एमोलेडि डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसके साथ HDR10+ के अलावा DC डिमिंग का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 7 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी है।


Realme GT Neo 2 का कैमरा
जहां तक कैमरे का सवाल है तो रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है लेकिन उसके मेगापिक्सल और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Realme GT Neo 2 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज  36 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

Share:

मध्य प्रदेश की 7200 अवैध कॉलोनियाँ होंगी वैधः भूपेन्द्र सिंह

Thu Sep 23 , 2021
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश की 7200 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। इससे वहां रहने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये हैं कि अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved