• img-fluid

    Realme X7 series के दो नये दमदार स्‍मार्टफोन भारत में हुए लांच, जानें कीमत व फीचर्स

  • February 06, 2021

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से एक फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन लांच कर रही है। अब स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने अपने नये व लेटेस्‍ट दममदार Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी पहले ही इस सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने अपनी इस अफोर्डेबल सीरीज को भारत में पेश किया है।

    Realme X7 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Realme X7 ड्यूल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI के साथ आता है। फोन में 6.4-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले है। Realme X7 को MediaTek Dimensity 800U SoC और फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 4,310mAh बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट का फीचर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।



    कीमत व उपलब्‍धता :
    Realme X7 pro को एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं Realme X7 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी इन फोन को Flipkart के जरिए बेचेगी। Realme X7 की सेल 12 फरवरी से शुरू होगी। वहीं Realme X7 pro की पहली सेल 10 फरवरी से शुरू होगी।

    Realme X7 Pro 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Realme X7 Pro फोन Realme UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.55-inch full-HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 पर्सेंट है। Realme X7 Pro में MediaTek Dimensity 1000+ SoC के साथ 120Hz डिस्प्ले है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को फैंटसी और मिस्टिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

     

    Share:

    Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी व दमदार फीचर्स के साथ हुआ लांच

    Sat Feb 6 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नये व पावरफुल Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है । आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसे सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved