• img-fluid

    64 MP कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme X7 Max 5G फोन भारत मे लॉन्‍च, जानें कीमत

  • May 31, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realmeने अपना लेटेस्‍ट Realme X7 Max 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है । फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। नए एक्स7 मैक्स 5जी फोन में 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और इसकी बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme X7 Max 5G मार्च के अंत में चीन में लॉन्च किए गए Realme GT Neo का ही एक रूप है। दोनों फोन में नाम और चार्जिंग सपोर्ट क्षमता के अलावा कोई अंतर नहीं है। नए स्मार्टफोन के अलावा, रियलमी ने Smart TV 4K भी लॉन्च किया है, जो 43-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज़ में आता है और डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

    Realme X7 Max 5G फोन कीमत व उपलब्‍धता
    भारत में Realme X7 Max 5G के शुरुआती 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसका एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन एस्ट्रॉयड ब्लैक, मर्करी सिल्वर और मिल्की वे कलर ऑप्शन में आता है। Realme X7 Max 5G की पहली सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे Flipkart, Realme.com और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर पर होगी। यह कंपनी के ‘रियल अपग्रेड प्रोग्राम’ का भी हिस्सा होगा, जिसके तहत ग्राहक इसकी कीमत के 70 फीसदी पर एक साल के लिए फोन ले सकेंगे और उन्हें अगले साल नए स्मार्टफोन में अपग्रेड करने का मौका मिलेगा। कीमत के लिहाज से नया X7 Max 5G मौजूदा OnePlus Nord और Xiaomi Mi 11X जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर लेगा।



    Realme X7 Max 5G फोन खास फीचर्स
    Realme X7 Max 5G फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43-इंच का सैमसंग सुपर एमोलेड फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो से लैस आता है। वहीं, इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। चिपसेट ARM G77 MC9 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स
    बात करें कैमरा फीचर्स की तो Realme X7 Max 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में अन्य सेंसर की बात करें, तो सेकंडरी कैमरा f/2.3 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर से लैस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.5 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 65W आउटपुट सपोर्ट करने वाला अडेप्टर मिलता है।

    कनेक्टिविटी फीचर्स
    कनेक्टिविटी की बात करें, तो नया एक्स7 मैक्स डुअल मोड 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 158.5×73.3×8.4mm और भार 179 ग्राम है।

    Realme ने फोन में स्टेनलैस स्टील वेपोर कूलिंग सिस्टम भी दिया है और कंपनी का दावा है कि यह पारंपरिक कॉपर कूलिंग सिस्टम से 42 प्रतिशत ज्यादा अच्छा है और इसकी कूलिंग क्षमता में 50 प्रतिशत ज्यादा। नया फोन IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

    Share:

    Gujrat: भूतपूर्व कच्छ राज्य के महाराज प्रगमालजी III का कोरोना से निधन

    Mon May 31 , 2021
    भुज। भूतपूर्व कच्छ राज्य के जडेजा राजवंश के शासक, कच्छ के महाराज प्रगमालजी तृतीय का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। शाही परिवार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 85 वर्षीय महाराज की कोई संतान नहीं थी और उनकी मृत्यु के साथ ही भूतपूर्व राज्य के शासक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved