• img-fluid

    Realme X सीरीज़ के स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच, जानें फीचर्स

  • January 21, 2021


    Realme X सीरीज़ के तहत भारत में जल्द ही नेक्स्ट-जनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन Realme India के सीईओ माधव सेठ ने रियलमी एक्स सीरीज़ फोन लॉन्च को भारत में टीज़ कर दिया है। यह Realme X7 सीरीज़ का कोई मॉडल हो सकता है, जो कि भारत से पहले चीन और ताइवान में लॉन्च हो चुकी है। आपको बता दें, माधव सेठ ने नया टीज़र उस वक्त साझा किया है, जब Realme को लेकर माना जा रहा है कि वह जल्द ही स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसका कोडनेम Realme Race है।

    माधव सेठ ने ट्विटर के माध्यम से नेक्स्ट जनरेशन Realme X स्मार्टफोन लॉन्च को टीज़ किया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसके अंत में आपको “X is the Future” की टैगलाइन दिखेगी। एग्जिक्यूटिव ने ट्वीट करते हुए नए एक्स सीरीज़ फोन की तस्वीर साझा की है, जिसमें कंपनी की “Dare to Leap” ब्रांडिंग दी हुई है।

    नवंबर महीने में सेठ ने पुष्टि की थी कि कंपनी Realme X7 सीरीज़ को भारत में साल 2021 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा Realme X7 Pro का सपोर्ट पेज भी Realme India साइट पर पिछले महीने लाइव हुआ था।


    रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो स्मार्टफोन को चीन में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। यह फोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस थे। दोनों फोन में मौजूद अंतर की बात करें, तो रियलमी एक्स7 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस था, जबकि रियलमी एक्स7 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस से लैस था। रियलमी एक्स7 प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया था, जबकि रियलमी एक्स7 फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस आता है।

    एक्स सीरीज़ के साथ रियलमी इन दिनों स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप बेस्ड फोन पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम रियलमी रेस है। यह रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसे साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

    Share:

    Motorola Edge S स्‍मार्टफोन 26 जनवरी को होगा लांच, यह होगा खास

    Thu Jan 21 , 2021
    Motorola Edge S स्मार्टफोन को चीन में 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Motorola ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से लॉन्च की पुष्टि की है, इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि यह फोन किस चिपसेट से लैस होगा। मोटोरोला एज एस फोन नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved