• img-fluid

    Realme विंटर सेल में मिल रहें है इन प्रोडक्‍ट पर धमाकेदार डिस्‍काउंट

    January 06, 2021

    Realme ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल ‘Realme Winter Sale’ की घोषणा कर दी है। यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी कॉम और अन्य पार्टनर वेबसाइट पर आयोजित की गई है। जहां यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल के तहत आपको Realme Watch Basic, Realme Buds AirePro और Smart TV पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कई डिवाइसेज को आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। 5 जनवरी से शुरू हुई ये सेल 9 जनवरी तक चलेगी।

    Realme Watch Basic की बात करें तो विंटर सेल में इसे केवल 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी कीमत 3,999 रुपये है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि ‘Realme Winter Sale’ में यूजर्स को फ्रीचार्ज ऐप के तहत 75 रुपये का कैशबैक और मोबिक्विक पर 1,000 रुपये तक का सुपर कैशबैक प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

    Realme Winter Sale में Realme Buds AirPro और Realme Buds Wireless Pro पर भी सीधे 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद Buds Wireless Pro को 3,499 रुपये और Buds AirPro को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप Realme Smart Cam 360° खरीदना चाहते हैं तो इस सेल के तहत यह डिवाइस केवल 2,599 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा Realme Buds Classic को केवल 299 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि इसकी कीमत 399 रुपये है

    वहीं अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Realme Winter Sale आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस सेल के तहत Realme Smart TV 43 इंच केवल 22,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि 32 इंच मॉडल को यूजर्स 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा Realme Smart TV SLED 4K 55 इंच 39,999 रुपये में मिल रहा है।

    Share:

    Redmi Note 5 और Note 5 Pro स्‍मार्टफोन को मिलेगा MIUI 12अपडेट

    Wed Jan 6 , 2021
    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 5 और Note 5 Pro के लिए MIUI 12 का अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में एनिमेशन को सुधारने के साथ-साथ डार्क मोड में नोटिफिकेशन शेड को फिक्स किया गया है। वहीं, कई यूजर्स ने ट्विटर पर अपडेट के स्क्रीन शॉट भी साझा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved