• img-fluid

    Realme जल्‍द पेश करेगी अपना पहला लैपटॉप, बेहतरीन फीचर्स के साथ टैबलेट भी होगा लॉन्‍च

  • June 14, 2021


    टेक कंपनी Realme का नया स्मार्टफोन Realme GT 5G अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। Realme GT 5G फोन के साथ कंपनी अपना पहला लैपटॉप (laptop) और टैबलेट भी पेश करने वाली है। इसकी जानकारी रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने ट्वीट करके दी है। कंपनी के पहला लैपटॉप का नाम Realme Book और टैबलेट का नाम Realme Pad हो सकता है।

    माधव सेठ ने एक पोस्टर को भी ट्वीट किया है जिसमें GT दिखाई दे रहा है लेकिन ध्यान से देखने पर T भी दिखाई दे रहा है जिसकी डिजाइन लैपटॉप की तरह है। इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिखाई दे रहे हैं। Realme GT 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 जून को शाम बजे 5.30 बजे होने वाली है।



    इससे पहले भी Realme Book लैपटॉप की कई तस्वीरें सामने आई हैं। रियलमी बुक की डिजाइन एपल के MacBook की तरह है। कहा जा रहा है कि रियलमी बुक लैपटॉप (realme book laptop) की बॉडी एल्यूमीनियम की होगी जिसमें 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले होगी। स्पीकर ग्रील नीचे की ओर होगा। लैपटॉप में बहुत ही कम बेजल मिलेगा और टॉप पर रियलमी का लोगो होगा। Realme Pad की भी एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसकी डिजाइन भी स्लिम होगी और किनारे शार्प होंगे। डिजाइन के मामले में रियलमी का यह पैड एपल के iPad Pro जैसा होगा।

    बता दें कि हाल ही में रियलमी इंडिया ने Realme C25s को भारत में लॉन्च किया है। Realme C25s को कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Realme C25s को भारत में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और चार रियर कैमरे भी हैं। यह फोन इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च हुए Realme C25 का अपग्रेडेड वर्जन है।

    Realme C25s की भारत में शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।

    Share:

    डॉक्टर काम पर लौटे तो नर्सों ने तेवर दिखाए, आज धरना प्रदर्शन, कल दो घंटे काम बंद

    Mon Jun 14 , 2021
    इंदौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की सांकेतिक हड़ताल (Symbolic Strike) छठे दिन भी जारी है। आज एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के गेट पर धरना प्रदर्शन है और कल 10.30 से 12.30 बजे तक काम बंद किया जाएगा। एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री रेखा महाडिक ने कहा कि कोरोना काल (Corona Call) में नर्सेस ने एक अवतार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved