नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही Realme V23i को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में यह स्मार्टफोन चाइना टेलीकॉम उत्पाद डाटाबेस वेबसाइट पर नजर आया है। यह स्मार्टफोन इस साल मार्च की शुरुआत में TENAA में आया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है।
Gizmochina के मुताबिक Realme V23i चाइना टेलीकॉम प्रोडक्ट डाटाबेस वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3576 के साथ नजर आया है। लिस्टिंग से पता चला कि नए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का स्नैपर दिया जा सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन की कीमत 1399 युआन यानी कि लगभग 16,127 रुपये हो सकती है।
Realme V23i एक सही बजट स्मार्टफोन लग रहा है, जिसमें बहुत ज्यादा आकर्षक फीचर्स नहीं हैं। ऐसी अधिक संभावना है कि यह स्मार्टफोन सीधे ऑनलाइन सेल में आ सकता है और उसके साथ ऑफलाइन स्टोर के जरिए भी बेचा जा सकता है।
Realme V23i के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme V23i में 6.56 इंच की LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इसके रियर में 13MP मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है।। सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.1mm और वजन 185.5 ग्राम हो सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Jade black और Distant Mountain blue में उपलब्ध हो सकता है। स्टोरेज ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB वेरिएंट और 8GB RAM और 256GB वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved