• img-fluid

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है Realme Watch T1 स्मार्टवॉच, BIS पर हुई लिस्ट

  • December 04, 2021

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्‍द ही भारत में अपनी नई Realme Watch T1 स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी द्वारा वॉच लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उससे पहले Realme स्मार्टवॉच कथित रूप से Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि वॉच जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। रियलमी वॉच टी1 इस साल अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च की गई थी, जिसके साथ Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हुए थे। इस स्मार्टवॉच में राउंड एमोलेड डिस्प्ले और 110 स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं।

    Realme प्रोडक्ट मॉडल नंबर RMW2103 के साथ BIS लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Realme Watch T1 होगा। टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने सबसे पहले इस लिस्टिंग को स्पॉट किया और जानकारी दी कि रियलमी वॉट टी1 स्मार्टवॉच चीनी मार्केट में RMW2102 मॉडल नंबर के साथ आया था। उपरोक्त जानकारी के आधार पर अटकलें लगाई जा सकती है कि कंपनी रियलमी टी1 स्मार्टवॉच का भारतीय वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

    याद दिला दें, Realme Watch T1 की कीमत चीन में CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) है, जिसे ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।



    Realme Watch T1 स्‍मार्टवाच फीचर्स
    रियलमी वॉच टी1 में 1.3 इंच (416×416 पिक्सल) राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 325ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा, यह वॉच 50 हर्ट्ज़ ग्लोबल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही इसमें स्टेनलैस स्टिल फ्रेम और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह ब्लूटूथ वी5.0, GPS/ A-GPS/ GLONASS/ Galileo और एनएफसी से लैस है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके जरिए यूज़र्स सीधे वॉच के जरिए वॉयस कॉल को रिसीव कर सकते हैं वो भी बिना फोन को अपनी पॉकेट से बाहर निकाले।

    रियलमी वॉच टी1 में 4 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसमें यूज़र्स अपने फेवरेट म्यूज़िक ट्रेक को स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, यूज़र्स को म्यूज़िक सुनने के लिए ईयरबड्स को अपनी स्मार्टवॉच से पेयर करना पड़ेगा।

    Realme Watch T1 के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर और हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल हैं। वॉत रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदान करती है। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग और स्लीप एनालिसस मौजूद है।

    Realme ने वॉच टी1 में 110 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं, इनमें बैडमिंटन, इलिप्टिकल, हाइकिंग और वॉकिंग शामिल हैं। स्मार्टवॉच 50 से अधिक वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है। यह 5ATM (50 मीटर) वाटरप्रूफ भी है, जिसका मतलब है कि आप इसे तैरते या नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

    रियलमी वॉट टी1 में फास्ट मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि वॉच की 90 प्रतिशत बैटरी महज 35 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 228mAh की बैटरी मौजूद है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 7 गिन तक की यूसेज प्रदान करता है। यह फोन 10.2mm मोटा है।

    Share:

    WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने बताए कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन, जानें क्‍या कहा

    Sat Dec 4 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया भर में 30 से अधिक देश इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid New Variant Omicron) की चपेट में हैं. अब भारत में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले सामने चुके हैं. तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron Infection) को देखते हुए लोग चिंता में हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन World […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved