img-fluid

Realme V15 स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, ये फीचर्स हुए लीक

January 07, 2021


रियलमी (Realme) ने पिछले साल चीन में अपनी V लाइनअप को पेश किया था। कंपनी ने इस सीरीज में Realme V3 और Realme V5 स्मार्टफोन को पेश किया था। अब रियलमी ने इस बात को कंफर्म किया है कि Realme V15 को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के कई रेंडर्स को भी पेश किया है। फोन के रेंडर से पता चलता है कि इसका कलरफुल रियर डिजाइन ऑर्नमेन्टल Koi fish से रिलेटिड है।

चीन के टिप्स्टर ने Realme V15 के क्रेसन्ट सिल्वर एडिशन के लाइव शॉट को भी शेयर किया है। इस खबर को सबसे पहले gizmochina ने स्पॉट किया था।

Realme V15 का सिल्वर वेरिएंट काफी स्लीक और अट्रैक्टिव वाला लग रहा है। फोन के रियर में ग्लास पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के रियर लेफ्ट और राइड कर्व के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा अपर लेफ्ट कॉर्नर में रेक्टेंगुलर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें 3 कैमरा सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

इसके अलावा फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल के साथ USB-C पोर्ट दिया जा सकता है। फोन के रियर शेल और एज पर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं मिलेगी।

इससे पहले पिछली रिपोर्टों के मुताबिक Realme V15 को पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में OLED पैनल के साथ फिंगरप्रिंट रीडर होगा। लीक रिपोर्टों के मुताबिक फोन में डाइमेनसिटी 800U चिपसेट दिया जा सकता है। फोन को 50W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। फोन का वजन 176 ग्राम हो सकता है। साथ ही इसकी मोटाई 8.1mm हो सकती है। रियलमी के चाइना प्रेसिडेंट Xu Qi ने हाल में वीबो पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि कंपनी फ्यूचर में Realme V3 सीरीज और V5 लाइनअप को पेश करेगी।

Share:

पनीर सेवन के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी नुकसान भी होते है

Thu Jan 7 , 2021
दूध सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतने ही दूध से बने पदार्थ भी सेहत के लिए फायदेमंद है। दूध से तैयार पनीर ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो मांसपेशियों को मजबूत करता है। पनीर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved